विधानसभा सत्र में उठाएंगे जंगली जानवरों के आतंक का मुद्दा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल विकासखंड के अंतर्गत गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में हुई गुलदार की घटना पर लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत ने दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से गुलदार को मारने के आदेश देने की मांग की है। कहा कि वह इस मुद्दें को विधानसभा सत्र में भी उठाएंगे। जंगली जानवर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।
घटना के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार लाया गया। जहां लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पलायन की मार झेल रहे पहाड़ पर अब जंगली जानवरों का भी साया मंडराने लगा है। आए दिन गुलदार द्वारा ग्रामीणों को निवाला बनाने की घटनाएं सामने आ रही है। कहा कि पहाड़ में ग्रामीण बड़ी त्रासदी में जी रहे हैं। कहीं न कहीं पहाड़ में हो रहे पलायन का मुख्य कारण जंगली जानवर भी हैं। कहा कि वह पहाड़ में लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के आतंक का मुद्दा विधानसभा सत्र में भी उठाएंगे। वहीं, ग्रामीणों ने भी सरकार से गुलदार को मारने के आदेश देने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द गुलदार को कैद कर मारा नहीं गया तो वह दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है।