पुरानी पेंशन बहाली को चलाएंगे अभियान
एनएमओपीएस की जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। कहा कि इस संबंध में कई बार केंद्र व प्रदेश सरकार को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, हर बार कर्मचारी व अधिकारियों की अनदेखी की जा रही है।
राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज कोटद्वार में पुरानी पेंशन बहाली हेतु जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुजीत रावत ने की। मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने विविध विभागों में कार्यरत कर्मचारियों , अधिकारियों के सुरक्षित भविष्य के मध्येनजर संगठित होकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु अभियान चलाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हित को देखते हुए जल्द पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। एनएमओपीएस अध्यक्ष सुजीत रावत ने कहा कि आगामी दिसंबर व जनवरी माह में अधिवेशन के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी। उत्तराखंड सरकार से पंजाब तथा अन्य राज्यों की तर्ज पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु ठोस कार्रवाई की अपील की गई। बैठक का संचालन करते हुए जनपदीय सचिव अनूप जदली द्वारा आगामी कार्यक्रम की घोषणा व अन्य कार्रवाई पर विचार व्यक्त किए। बैठक में मंजुल द्विवेदी, सुबोध ध्यानी, राकेश कुमार, विक्रम सिंह, राजू रावत, अनुराग बिष्ट, बृजमोहन आदि मौजूद रहे।