मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रियल इस्टेट कंपनी पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने अब तक उनकी जमा राशि न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में पीड़ितों की पदमपुर सुखरौ में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने कंपनी में अपनी मेहनत की कमाई को निवेश किया था, जो कंपनी के बंद होने के बाद अभी तक उन्हें वापस नहीं मिल पाई है। मौके पर निर्णय लिया गया कि 8 फरवरी को निवेशक रैली निकालेंगे और उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। तत्पश्चात 10 मार्च को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव और 23 मार्च को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जायेगा।