श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद टिहरी की एक आम बैठक बीआरसी हॉल कीर्तिनगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष राजीव उनियाल ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक ठोस रणनीति बनानी होगी जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके। ब्लॉक के वरिष्ठ अध्यक्ष राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कीर्तिनगर विनोद चौहान ने धारी देवी कार्यक्रम का समर्थन किया और कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक संख्या बल के साथ कर्मचारी इस आंदोलन में प्रतिभाग करें। श्रीनगर शाखा अध्यक्ष एवं प्रदेश लैब तकनीशियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि हम पूरे श्रीनगर गढ़वाल के साथ प्रदेश स्तर पर संपर्क अभियान चलाएंगे और अधिक से अधिक शिक्षक, कर्मचारियों को धारी देवी यात्रा के लिए तैयार करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कठैत ने धारी देवी माता मंदिर यात्रा के लिए पूरे राजकीय शिक्षक संघ के समर्थन की बात कही। जनपद अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ दिलवर रावत ने धारी देवी पद यात्रा कार्यक्रम का समर्थन किया। बैठक में जगपाल चौहान, सुनीता परमार, सुरजीत लिंगवाल, दीपक मियां, विनोद चौहान, हिमांशु कुंवर, ऋषि कुमार अनूप उनियाल, आदित्य बंगारी, नरेंद्र सलेरा, सोहन कोहली, जगमोहन पुंडीर, प्रमोद सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)