सैनिक स्कूल में आयोजित आनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

Spread the love

नैनीताल। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चल रही दस दिवसीय राष्ट्रीय आनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (संकाय संवर्धन कार्यक्रम) का शुक्रवार को समापन हुआ। न्यू देल्ही इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली एवं सैनिक स्कूल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून से 2 जुलाई तक राष्ट्रीय एफडीपी कार्यक्रम किया गया। उद्घाटन भारत के रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नायक ने किया। कार्यक्रम में भारत के 33 सैनिक स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ऑनलाइन शैक्षणिक सत्रों का आयोजन हुआ। जिसमें तकनीकी पक्षों आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, शिक्षण- विधियां, टीचिंग – लर्निंग एड्स, ऑनलाइन परीक्षा, एक्सेल, पीपीटी, गूगल क्लासरूम, संगठनात्मक व्यवहार, संगठनात्मक लक्ष्य, व्यवसायिक आचार- नीति, नैतिक-निर्णय, अनुशासन, दंडात्मक कार्यवाही, मौखिक एवं लिखित संवाद, प्रभावशाली संवाद स्थापन आदि विषयों पर विशेषज्ञों ने चर्चा की। विद्यालय प्रधानाचार्या कर्नल डॉ. स्मिता मिश्रा ने कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सैनिक स्कूलों के 9, 10 कक्षा के कैडेट्स के लिए दो दिवसीय व 11, 12 कक्षा के लिए सप्त दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर एम प्रेमकुमार, उप प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी रमेशकुमार को कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए उनकी सराहना की।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक आरके पांडे, केएन जोशी, एसी राय, जीएस जोशी, एमसी भट्ट, विकास कोटनाला, अर्पण सिन्हा, विवेक पाठक, डॉ. शालिनी मिश्रा, डॉ. आरपी त्रिपाठी, आरके शर्मा, गीता दुर्गापाल, डीपी नायक, एके शर्मा, आरपी सिंह, राकेश धाकड़, मुदित बिष्ट, शिवांगी सिन्हा, राहुल शुक्ल, अनुराधा, रीता तिवारी, नीरज भट्ट, अरविंद कठैत, जीजी. गोस्वामी, उषा बिष्ट, पीएस बिष्ट, जीएस मनराल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *