रुड़की में सफदरजंग अस्पताल के विंग प्रबंधक की मौत

Spread the love

रुड़की। दिल्ली-हरिद्वार बाईपास मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार तीन युवकों को कुचल दिया। दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतक सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात के समय सूचना मिली कि नगला इमरती बाईपास मार्ग पर किसी वाहन ने बुलेट सवार तीन युवकों को कुचल दिया है। तीनों की हालत गंभीर है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। रुड़की कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल (38) निवासी उस्मानपुरा थाना शास्त्रीपुरम नई दिल्ली के रूप में हुई है। फोन पर उसके स्वजन ने बताया कि राहुल सफदरजंग अस्पताल में एक विंग का प्रबंधक है। इसके अलावा संदीप एवं अनिल निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को ले गए। जानकारी मिली है कि तीनों हरिद्वार बुलेट पर सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए सोमवार की शाम को दिल्ली से निकले थे। इस संबंध में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *