विजेता प्रतिभागियों को 26 दिसम्बर को किया जाएगा सम्मानित
रुद्रप्रयाग। कुलदीप सिंह चौहान निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण समारोह 26 दिसम्बर को ब्लाक सभागार जखोली में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। आयोजक सेनि़प्रधानाचार्य धूम सिंह चौहान ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, विशिष्ठ अतिथि बीडीओ जखोली रोशन लाल व बीईओ जखोली सीएल वर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेन्द्र इंका बजीरा के शैलेश मटियानी राज्य उत्ष्ठता शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत होंगे। आयोजक समिति के आनन्द चौहान ने बताया कि पांच श्रेष्ठ स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमश: 2000,1500,1000,750 व 500 रुपये नकद धनराशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये जायेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों से कार्यक्रम में अपने गरिमामय उपस्थिति देने का आग्रह किया है।