कैरम प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
नई टिहरी : संगम क्लब रानीचौरी की तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अनुसुया प्रसाद नौटियाल व विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता वानिकी विद्यालय रानीचौरी डॉ. अरविंद बिजवान व वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चौहान ने विजेताओं को बधाई दी। शुक्रवार को कैरम प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों में विजय मखलोगा, अनिल रावत, सत्यपाल सिंह रावत सहित अन्यों को मोमेंटो नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि नौटियाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। कैरम प्रतियोगिता संतुलन व डेडिकेशन का गेम है। जिससे आत्मविश्वश्वास बढ़ता है। इस मौके पर भाजपा चम्बा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा, शूरवीर चन्द्र रमोला, उमेश, भावना, सतपाल रावत, अनिल रावत, गिरवीर चंद्र रमोला, अमर सिंह, राजेंद्र भंडारी, मुकेश सजवाण, आशीष, विजय, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)