उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में पर्यटन को बढ़ान के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से विंटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए होटल एसोसिएशन और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर दोनों धामों के शीतकालीन प्रवास सहित हर्षिल और सांकरी में एक स्थान चयनित किया जायेगा। जहां पर्यटन गतिविधियों के लिए कार्यक्रम आयेाजित किया जायेगा। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन स्थलों के रख् रखाव की समीक्षा तथा इनमें योजनाओं को लेकर डीएम प्रशांत आर्य के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नए पर्यटन डेस्टिनेशन के चयन व विकास, विभागीय परिसम्पत्तियों के संचालन एवं रख-रखाव, पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि पर्यटन विभाग से पर्यटन संपत्तियों का विवरण प्राप्त करते हुए जनपद में पार्किंग, पार्क, ईको पार्क एवं एडवेंचर पार्क विकसित किए जाने के लिए भी ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए होमस्टे और इको-टूरिज़्म जैसी पहलों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीडीओ जयभारत सिंह, डीएफओ डीपी बलूनी, डीटीडीओ केके जोशी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा,ग्राम प्रधान हर्षिल सुचिता रौतेला उपस्थित रहे एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी आशीष कुमार तथा संबंधित अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े।