शीतकालीन सत्र: प्रधानमंत्री ने ली शीर्ष मंत्रियों की बैठक
नई दिल्ली, एजेंसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन संसद में शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी मौजूद रहे। बैठक के दौरान संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले मंगलवार को भी पीएम मोदी ने रणनीति पर चर्चा के लिए मंत्रियों के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह बैठकें ऐसे वक्त में हो रही हैं जब विपक्ष राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग कर रहा है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही दोनों सदनों में हंगामे का दौर जारी है और मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।