विंटर सनसेट फेस्टिवल का आयोजन किया जाए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने विंटर सनसेट फेस्टिवल आयोजित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले वर्ष शहर में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बीते दिनों विभिन्न सामाजिक संगठनों, समितियों, समूहों, सांस्कृतिक दलों के साथ बैठक कर शहर में विंटर सनसेट फेस्टिवल आयोजित करने पर सहमति बनी, लेकिन प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया। कहा कि तीन महीने बाद शीत ऋतु शुरू हो जाएगी। जिसमें विंटर सनसेट फेस्टिवल का आयोजन किया जाए। डीएम को दिए गए ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गबर सिंह ने कहा कि उन्होंने विंटर सनसेट फेस्टिवल का आयोजन करवाते हुए फेस्टिवल के तहत पेशेवर और शोकिया चित्रकारों द्वारा स्थल पर चित्रकारी, फोटोग्राफरों द्वारा फोटोग्राफी, क्षेत्रीय दलों के सांस्कृति कार्यक्रम, तैयार फोटो और पेंटिंग्स की प्रदर्शनी, स्थानीय खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी, स्थानीय शिक्षण संस्थानों और क्लबों के बीच फुटबाल व अन्य क्रीड़ा प्रतियोगिताएं, छोटे बच्चों से संबंधित प्रतियोगितात्मक व मनोरंजक कार्यक्रम किए जाने चाहिए।