थाती माटी पूजन कर मांगी खुशहाली की मन्नत
विकासनगर। कालसी ब्लॉक के अष्टी गांव में बारह वर्ष बाद आयोजित तीन दिवसीय थाती माटी के पूजन के दूसरे दिन मंगलवार को विधि विधान से ठारी माता का पूजन किया गया। पूजन में गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सोमवार को विशेष मुहर्त पर शुरू हुए तीन दिवसीय अनुष्ठान में कर्मकांड के अनुसार समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि, बुद्धि शुद्धि, गाय, गंगा, गीता और क्षेत्र की रक्षा के लिए इस पूजन का आयोजन किया गया, जिसका बुधवार को समापन किया जाएगा। आयोजित पूजन में सभी ग्रामवासी और आसपास के लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने थाती देवी, आराध्य देव महासू चालदा, महाकाली, षोडष मात्रिकाओं की पूजा-अर्चना की। जौनसार की बमटाड़ खत के अष्टी में बारह साल बाद गांव की सुख समृद्धि और शांति के लिए सभी ग्राम वासियों ने इस पूजन का आयोजन किया। इस मौके पर स्याणा परम सिंह तोमर, प्रदीप सिंह तोमर, सरदार सिंह तोमर, सबल सिंह तोमर, पूरण सिंह तोमर, नरेंद्र सिंह तोमर, बालम सिंह तोमर, किशन सिंह तोमर, भूपाल तोमर, खजान सिंह तोमर, शूरवीर तोमर महेंद्र तोमर भगत सिंह तोमर, रवि तोमर, रमेश तोमर, सुनील तोमर, शमशेर तोमर, नरेश तोमर, सहित देवमाली, पंडित व पांडव दल मौजूद रहे।