जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चैत्र नवरात्र के मौके पर सुखरो देवी मंदिर में चंडीपाठ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजाराम अण्थ्वाल सहित अन्य सदस्यों ने मांग भगवती से सुख-शांति की कामना की। इस दौरान मंदिर में रविवार को जागरण का भी आयोजन किया जाएगा।
पंड़ित आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा व राजाराम देवरानी के नेतृत्व में मां भगवती की पूजा आराधना की जा रही है। सुबह पूजन के साथ ही चंडीपाठ किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजाराम अण्थ्वाल, उपाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, सचिव वियज ध्यानी, सदस्य रविंद्र चौहान, लेखा निरीक्षक विपिन बड़थ्वाल, महावीर सिंह आदि सदस्यों ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर मंदिर में मां भगवती का विशेष पाठ हो रहा है। जिसमें समस्त भक्तों के कल्याण की कामना की जा रही है। रविवार को मंदिर में आठ बजे से दस बजे तक चंडीपाठ इसके उपरांत कन्य पूजन व प्रसाद वितरण होगा। साथ ही रात्रि नौ बजे से जागरण भी होगा। जिसमें लोक गायक मंगलेश डंगवाल, योगेश गडोरी व मंजू सुंदरियाल अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इस दौरान भक्तों को शिव शक्ति पूजन की पुस्तक भी वितरित की गई।