देहरादून()। शिक्षा विभाग में आज 1347 एलटी शिक्षकों को नौकरी मिलने के साथ ही 1100 माध्यमिक शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने सेवा समाप्त होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए विरोध दर्ज कराया है। साथ ही प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश धामी ने कहा कि अतिथि शिक्षक पिछले 10 साल से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हम लंबे समय से अतिथि शिक्षकों के लिए पक्की नीति बनाने की मांग करते आ रहे हैं, जिसे अनसुना कर दिया गया। आज स्थिति यह आ गई है कि राज्य में तैनात 1100 अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर बन आई है। एक तरफ सरकार 1347 एलटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रही है तो 1100 अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि अतिथि शिक्षकों के साथ शुरूआत से ही सौतेला व्यवहार होता रहा है। प्रदेश महामंत्री राजपाल रावत ने कहा कि हमारे पास आंदोलन ही अंतिम विकल्प है। एसोसिएशन ने कहा कि वह नियमितिकरण की मांग करते आ रहे हैं और अब नियमितिकरण को लेकर ही आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं।