शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर करते हैं ध्यान केंद्रित

Spread the love

मंगलायतन विश्वविद्यालय में स्पोट्र्स कोलोसियम व अथर्वा का सफल समापन
अलीगढ़ : मंगलायतन विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव अथर्वा एवं स्पोट्र्स कोलोसियम के साथ योग इस वर्ष भी छात्रों के बीच अपार उत्साह लेकर आया। स्पोट्र्स कोलोसियम में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा में छुपे हुए कौशल को निखारने का अवसर मिला। वहीं अथर्वा सांस्कृतिक उत्सव ने विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया। जिसमें गीत, संगीत, नाट्य, नृत्य कलाओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
यह बातें स्पोट्र्स कोलोसियम और अथर्वा सांस्कृतिक उत्सव के समापन पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रोफेसर पीके दशोरा ने पत्रकारों के साथ साझा की। उन्होंने पत्रकारों के साथ उत्सव की सफलता और आगामी कार्यक्रमों, नई पहलों और शैक्षणिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। मंविवि की गतिविधियों और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कुलपति ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ‘ए प्लस’ ग्रेड प्राप्त करना इस बात की प्रमाणिकता है कि हम शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। स्पोट्र्स कोलोसियम और अथर्वा जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं। इस उत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के दबाव के बीच टीम वर्क, नेतृत्व और रचनात्मकता जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरणा देना है। स्टार नाइट में बॉलीवुड सिंगर माही की प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हम नई शिक्षा नीति को अपना कर उद्योग के साथ सहयोग बढ़ाने आदि पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि यहां शिक्षारत विद्यार्थियों को वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। स्पोट्र्स कोलोसियम, अथर्वा व योग में इस वर्ष 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमें खुशी है कि इस वर्ष भी स्पोट्र्स कोलोसियम और अथर्वा को सफल बनाने में विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस वर्ष स्पोट्र्स कोलोसियम में क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और अन्य खेलों का आयोजन किया गया। अथर्वा सांस्कृतिक उत्सव में नृत्य, नाटक, संगीत कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. संतोष गौतम, प्रो. प्रदीप कुमार, योगेश कौशिक, वीरप्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

रील स्टार प्रतियोगिता का होगा आयोजन
आयोजन की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बताया कि हम विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए रील स्टार प्रतियोगिता का भी आयोजन कर रहे हैं। जिसमें जीतने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने प्रबंधन द्वारा छात्राओं के लिए दी जाने वाली पांच करोड़ की छात्रवृत्ति योजना के साथ अन्य छात्रवृत्ति योजना और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदूषण मुक्त वातावरण में प्रदान की जाने वाली शैक्षणिक सुविधाओं का भी जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *