उत्तराखंड

नीट, जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों को बाईजूज के सहयोग से जिलाधिकारी ने वितरित किए टेबलेट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बाइजूज शैक्षणिक संस्था के माध्यम से नीट, जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। बाइजूज संस्था की कोअर्डिनेटर सुश्री श्वेता सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि संस्था द्वारा आयोजित की गयी परीक्षा के बाद चुने गए विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए पुरूस्कार स्वरूप उन्हें टेबलेट वितरित किए गए। विगत दिनों एक उच्च स्तर की परीक्षा ली गयी थी। जिसके माध्यम से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद विभिन्न स्कूलों के ये सभी छात्र चुने गये, जिनके उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप इन्हें टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। टेबलेट वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने नीट, जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन आवश्यक है। मेहनत से सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं है। प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा ने छात्रों को सफलता के सूत्र बताते हुये कहा कि अगर आपके अन्दर कुछ करने का जज्बा है, तो आप यू-ट्यूब आदि से भी काफी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी शिक्षा में आपके अभिभावक का जो भी पैसा खर्च होता है, उसके प्रति आपको न्याय करना है, उसका आपको हिसाब देना है। यहीं से आपको प्रेरणा मिलेगी तथा गंभीरता आयेगी। उन्होंने कहा कि किसी से भी ज्ञान प्राप्त करने में संकोच नहीं करना चाहिये तथा अपनी कमियों से भागना नहीं है, उन्हें दूर करना है। इस मौके पर उपस्थित छात्र, अपनी जिज्ञासाओं-टाइम मैनेजमेंट, साक्षात्कार आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से रूबरू हुये।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने आयुष रांगर आरजीएनवी लण्ढौरा, अनिरूद्घ आरजीएनवी लण्ढौरा, इन्द्रपाल जीआईसी श्यामपुर, आयुषी जीआईसी श्यामपुर, तरून जोशी जीआईसी श्यामपुर, अभिषेक सैनी आरजीएनवी लण्ढौरा, नैतिक चौधरी जीआईसीआईसी कुंजा बहादुर, यश कुमार जीआईसी रूड़की, जैनब जीजीआईसी मंगलौर, दक्षिता जीआईसी दौलतपुर, ललित पाल जीएचएस इनायतपुर, आर्यन जीएचएसएस नांगलाशलरू, अवन्तिका आरजीएनवी लण्ढौरा, सारिका एयूजीजीआईसी भौंरी, उजैर जीआईसी भेल सेक्टर ए, रूपाली जीएचएसएस खुब्बनपुर आर्यन रावल जीआईसी कुंजा बहादुरपुर, दीपांशु कुमार एयूएसएसएस मनुबसग्राण्ट, पायलट जीआईसी भेल सेक्टर ए, हिमांशु यादव जीआईसी रूड़की, प्राची गिरि जीजीएचएसएस बजिरावड़ी, प्रशान्त सिंह चौहान जीआईसी श्यामपुर, रिया पंवार जीआईसी मुण्डाखेड़ाकलां, हर्ष सैनी जीआईसी निजामपुर, कुनाल कुमार जीआईसी लण्ढौरा, श्वेता एयूजीआईसी पथरी, अंशु सैनी जीआईसी निजामपुर, दीया चौहान आरजीएनवी लण्ढौरा,शानू एयूजीजीआईसी भौंरी, हर्षिता निषाद जीआईसी कासमपुर को टैबलैट प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के़के़गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी, छात्रों के अभिभावक सहित सम्बन्धित अधिकारीग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!