उत्तराखंड

सड़क हादसे में महिला और 5 साल के मासूम की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। जनपद के लमगड़ा विकासखंड में एक दर्दनाक हादसे में एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप का दरवाजा खुलने से बाहर छिटककर वाहन के टायर की चपेट में आने से महिला व उसके पांच साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतकों के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। घटना मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दन्या के बलसूना, नायल निवासी गीता पत्नी आन सिंह अपने 5 साल के बेटे यशपाल के साथ कुछ दिन पहले अपने मायके गौलीमहर गई हुई थी। मंगलवार को गीता अपने बेटे व अपनी बड़ी बहन ग्राम दुर्गानगर लमगड़ा निवासी कविता फर्त्याल के साथ खरीदारी के लिए लमगड़ा बाजार आई हुई थीं। शाम को तीनों लोग अपने रिश्तेदार ग्राम ध्यूली धौनी निवासी गोविंद सिंह धौनी के साथ पिकअप वाहन संख्या यूके 01 सीए 1276 में सवार होकर गौलीमहर की ओर जा रहे थे। गौलीमहर से पहले ढलान में अचानक पिकअप वाहन का दरवाजा खुल गया। जिससे गीता व उसका बेटा यशपाल छिटककर बाहर गिर गए और पिकअप के पिछले टायर के नीचे दब गए। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम को सीएचसी लमगड़ा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां-बेटे की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी ने बताया कि वाहन का दरवाजा खुद खुल गया था या फिर ढलान में वाहन के अनियंत्रित होने के बाद महिला ने दरवाजा खोलकर कूदने की कोशिश की, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!