व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

Spread the love

कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ हुई थी लाखों की ठगी
पुलिस ने गैंग में शामिल महिला को बिलासपुर हरियाणा से किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वाट्सएप पर वीडियो काल कर व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाने वाली एक महिला को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। महिला ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की थी।
चार मई को क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके वाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो काल आई थी। जैसे ही उन्होंने वीडियो काल उठाई दूसरी और से जुड़ी लड़की ने हैलो-हैलो कहा और फोन काट दिया। बताया कि जब उन्होंने कुछ देर बाद वाट्सएप देखा तो उक्त नंबर से उनके मोबाइल में एक वीडियो भेजा गया था। जिसे एडिट कर उनका अश्लील वीडियो तैयार किया गया था। बताया कि नंबर से कुछ देर बाद फोन आया कि यदि तुरंत उनके खाते में रकम नहीं डाली गई तो वह इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देंगे। बताया कि यह धमकी देकर उनसे समय-समय पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने बताया कि मामले में पंजाब जिला गुरुदासपुर ग्राम डूढीपुर नौशेरा मज्जा निवासी महिला पवन को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि उक्त महिला वर्तमान में किराए के कमरे में हरियाणा बिलासपुर बिनोला में रहती थी। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *