आग लगने से महिला झुलसी, हायर सेंटर रेफर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गौशाला में मच्छर भगाने के लिए आग जला रही महिला स्वयं ही आग की चपेट में आने से झुलस गई। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, हल्दूखाता निवासी शकुंतला देवी पत्नी रामप्रकाश अपनी गौशाला में गाय को मच्छरों से बचाने के लिए आग जला रही थी। इसी दौरान अचानक उनकी साड़ी ने आग पकड़ ली। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को आग से बचाने का प्रयास किया। महिला को झुलसी हालत में राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आग की चपेट में आने से महिला का शरीर 45 प्रतिशत झुलस गया।