नैनीताल में महिला सभासद से लूटपाट
नैनीताल। नैनीताल में एक महिला सभासद ने कुछ युवकों पर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। आरोप है, कि पहले सभासद की स्कूटी में जबरन टक्कर मारी गई। उसके बाद उनका पर्स तथा दुपट्टा छीनकर युवक फरार हो गए। इस संबंध में सभासद की ओर से तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रकरण में जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका नैनीताल तल्लीताल बाजार क्षेत्र की सभासद प्रेमा अधिकारी ने तल्लीताल थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम स्कूटी से मल्लीताल से तल्लीताल की ओर जा रही थीं। इसी समय मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास एक चालक ने कार से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गईं। इसके बाद कार चालक युवक उनका दुपट्टा और पर्स लेकर भाग गया। कहा, कार में कुल पांच युवक मौजूद थे। वहीं सड़क पर गिरने से पीठ तथा हाथ में चोट आ गई। उन्होंने एक युवक की पहचान करते हुए अन्य चार समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए करवाई की मांग की है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि संबंधित युवक की कार जब्त कर ली गई है। फिलहाल युवक से मामले में पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।