हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई महिला, मौत
रुद्रप्रयाग : घोलतीर क्षेत्र के मरोड़ा गांव में घास काटने गई एक महिला की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। राजस्व पुलिस द्वारा महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जंगल में घास काटने गई मरोड़ा गांव की 30 वर्षीय पूजा देवी पत्नी राकेश रावत अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। महिला को करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक काफी देर हो चुकी थी। विद्युत निगम के उप खंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि यह हाईटेंशन लाइन पिटकुल की है। महिला घास काटते वक्त लाइन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। इधर, घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। (एजेंसी)