तेज गति स्कर्पियो की टक्कर से महिला की मौत
काशीपुर। माता का जागरण देख घर लौट रही महिला को एक तेज गति कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल महिला को परिजन सीएचसी ले गए, जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में ले लिया है। सोमवार की देर रात करीब सवा बारह बजे नकदपुरी नमूना निवासी दीपाली (35) पत्नी सुरेंद्र सिंह गांव की महिलाओं के साथ माता का जागरण देखकर घर लौट रही थी। इस बीच कालाढूंगी की ओर से आ रही एक कार चालक ने दीपाली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कार व चालक को हिरासत में लिया है। महिला के पति सुरेंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला एसआई रुचिका चौहान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।