उत्तरकाशी के कुमराड़ा गांव में मकान ध्वस्त, महिला की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ तहहसील परिक्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश के कारण बुधवार रात को कुमराड़ा गांव में एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया। जिसके मलबे में दबने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जिले में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का आवागमन प्रभावित हुआ है तथा लोगों के घरों तथा खेती को भी भूस्खलन के कारण बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। बीती बुधवार रात को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इससे कुमराड़ा गांव के मुंडरा नामे तोक में निवास करने वाले जुरूलाल का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें उनकी पत्नी भट्टे देवी उम्र 60 वर्ष की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुरूलाल घायल हो गए। घटना की जानकारी लोगों को सुबह पांच बजे मिली। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला को मलबे से बाहर निकाला। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मलबे में दबने से एक महिला की मौत हुई है। क्षति का आंकलन कर पीड़ित परिवार को मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता दी जायेगी।