रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा अंतर्गत एनएच-74 पर शनिवार रात निजी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार रात 55 वर्षीय अनीश बानो पत्नी अकबर शाह निवासी साबिर गोटिया सिरोलीकलां वार्ड 20 के सामने सड़क पार कर रही थी। इस दौरान किच्छा की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस ने अनीस बानो को टक्कर मार दी। हादसे में अनीश बानो गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई। अनीस बानो को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।