– तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका
हल्द्वानी। किच्छा में एक विवाहिता को रात में सोते वक्त सांप ने डस लिया। जिसे किच्छा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रुद्रपुर रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर परिजन एसटीएच हल्द्वानी लेकर पहुंचे। तीन अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका। मजिस्ट्रेट की निगरानी में महिला का पोस्टमार्टम होगा। मूल तमकुही रोड, कुशीनगर गोरखपुर निवासी अमित चौधरी किच्छा में प्राइवेट नौकरी करते हैं और 23 वर्षीय पत्नी रीता देवी व मां के साथ यहीं रहते हैं। दो साल पहले अमित और रीता की शादी हुई थी। अमित के मुताबिक शुक्रवार रात सभी लोग सोए थे। रात करीब ढाई बजे रीता को सांप ने डस लिया। चीख पुकार सुनकर सास उसके कमरे की ओर आई तो सांप दरवाजे से बाहर जाता दिखा। आनन-फानन रीता को किच्छा के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया। यहां हालत बिगड़ने पर एसटीएच रेफर किया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शादी के दो वर्ष होने के कारण पोस्टमार्टम मायके वालों के आने के बाद और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा। रीता मूलरूप से सिसवां बाजार, कुशीनगर गोरखपुर की रहने वाली थी।
नेताजी बोले, शव दे दो हम इलाज करा लेंगे
रीता की पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान यहां एक दफा हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई। जब एक नेता का चिकित्सकों को फोन आया और नेताजी ने यह कह दिया कि परिजनों को शव दे दो, वह इलाज करा देंगे। इस पर चिकित्सकों ने नेताजी से कहा कि मरीज दम तोड़ चुकी है, उसका पोस्टमार्टम होना है।