महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म
चम्पावत। बनबसा में एक महिला ने एबुंलेंस में बच्चे को जन्म दिया है। महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन उसे एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल टनकपुर लेकर आ रहे थे। प्रसव पीड़ा बढ़ने के दौरान महिला ने केनाल के पास रास्ते में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद महिला को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम पंपापुर, बनबसा निवासी 26 वर्षीय पूजा राठौर पत्नी अनिल राठौर को शुक्रवार शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पूजा के पति अनिल राठौर ने बताया कि पूजा को एंबुलेंस से टनकपुर अस्पताल लेकर आ रहे थे। इसी दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ने के बाद पूजा ने स्वस्थ बच्चे कोा जन्म दिया है। प्रसव कराने में ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) अंजली चौड़ाकोटी और पायलट मोहम्मद शरीफ व आशा वैष्णवी देवी ने सहयोग किया। चिकित्सा अधिकारी ड़ भारती ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।