नई टिहरी : चंबा ब्लॉक के साबली गांव की महिला सुशीला देवी को आठ साल बाद भूमि का मुआवजा मिला है। महिला को एडीएम केके मिश्रा ने 34 लाख मुआवजे का भुगतान किया है। महिला ने न्याय मिलने पर डीएम मयूर दीक्षित और एडीएम मिश्रा का आभार जताया है। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले गांव साबली की महिला सुशीला देवी की अहम भूमि आल वेदर रोड निर्माण के दौरान कट गई थी। जब महिला ने प्रतिकर के लिए आवेदन किया तो पता चला कि गांव के ही एक अन्य व्यक्ति ने उनकी भूमि पर अपना कब्जा दिखाकर प्रतिकर देने में बाधा डाली। जिसके चलते महिला को प्रतिकर के लिए दर-दर भटकना पड़ा। मामला एडीएम केक मिश्रा के समक्ष आया तो उन्होंने जांच की। जांच के बाद उन्होंने आठ साल से प्रतिकर के लिए भटक रही महिला को 34 लाख के प्रतिकर का भुगतान शुक्रवार को कर दिया। एडीएम केके मिश्रा का कहना है कि महिला का मामला डीएम दीक्षित के समक्ष भी लाया गया। जिसे डीएम ने तत्परता से सुना और डीएम के निर्देश और सहयोग से महिला को उसका हक मिल पाया है। (एजेंसी)