शारदा नदी में कूदने जा रही महिला को बचाया
चम्पावत। शारदा नदी में कूदने जा रही एक महिला को ठुलीगाड़ पुलिस ने समय रहते बचा लिया। महिला उसके दोस्त के साथ हुए झगड़े के बाद यह कदम उठाने जा रही थी। जानकारी के अनुसार बुधवार को कानपुर, यूपी निवासी किरन अपने दोस्त के साथ मां पूर्णागिरि दर्शन करके घर लौट रही थी। ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी दिलवर सिंह भंडारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर एक महिला चूका रोड पर शारदा नदी के किनारे संदिग्ध हालत में बरामद हुई। चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला पूर्णागिरि दर्शन को अपने मित्र हंसराज के साथ आई थी। बताया कि किसी बात को लेकर उसका अपने मित्र हंसराज के साथ झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह शारदा नदी में कूदने गई थी। चौकी प्रभार भंडारी ने दोनों की काउंसलिंग कर महिला को उसके मित्र हंसराज के सुपुर्द कर दिया।