संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, मौत
रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे का फंदा बनाकर महिला ने मौत को गले लगा लिया। अचानक हुई घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शनिवार को गोल्ज्यू कलोनी रामेश्वरपुर लालपुर निवासी अजय ने परिवार के साथ नव वर्ष के स्वागत की तैयारी की थी। रात में वे केक के साथ मटन बना रहे थे। पत्नी सुनीता आयु 35 वर्ष खाना बनाते हुए अपने मायके के लोगों से वीडियो कल में बात कर रही थी। इसी दौरान अचानक सुनीता वहां से बाहर निकली और छत पर जाकर कुंडे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई। उसके दोनों बच्चे भी दावत की तैयारी में साथ लगे थे। काफी देर तक जब सुनीता वापस नहीं आई तो अजय ने उसको आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला।
अजय को कुछ शंका हुई तो वह छत पर गये तो वहां सुनीता को झूलता देख उसके होश उड़ गए। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चे छत पर आ गए। हल्ला सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर रुद्रपुर स्थित मोर्चरी भिजवा दिया। रविवार सुबह महिला एसआई नीलम मेहता ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। अजय ने पुलिस को बताया की दोनों पति-पत्नी बालाजी अटो में काम करते हैं। अचानक हुई घटना से परिवार स्तब्ध है।