जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण। जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के ग्राम कुणैथ में अतिवृष्टि के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। जबकि एक दुधारू मवेशी की मौत हो गई। महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में उपचार किया गया।
तहसीलदार थलीसैंण आनंद पाल ने बताया कि विगत 9 सितंबर को सायं करीब साढे़ पांच बजे ग्राम कुणैथ, पट्टी चोपड़ाकोट निवासी 32 वर्षीय साधना देवी पत्नी बालम सिंह भैंस को गौशाला ला रही थी। इसी दौरान अतिवृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गई। साधना देवी को निजी वाहन से परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से साधना देवी की दुधारू भैंस की मौत हो गई।