जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पोखाल के संगलाकोटी ग्राम भीखू में भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया। महिला को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया गया है।
महिला के स्वजनों ने बताया कि सोमवार सुबह माहेश्वरी देवी 65 वर्ष जंगल में घास लेने गई हुई थी। इसी दौरान झाड़ियों के पीछे घात लगाकर बैठे भालू ने उनपर हमला कर दिया। आसपास मौजूद अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को 108 के माध्यम से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। जहां महिला का उपचार चल रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि गांव के आसपास धमक रहे भालू से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है।