लावारिस सांड के हमले में महिला घायल
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर विकासखंड के पैण्डुला ग्राम पंचायत के अंतर्गत अमरोली में लावारिस सांड ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हमले में सांड ने महिला के दोनों हाथ तोड़ दिए व सिर पर सींग से गहरा घाव कर दिया। जिसमें उसे 20 से अधिक टांके आए हैं। अन्य महिलाओं के बीच-बचाव करने के बाद किसी तरह महिला सांड के हमले से बच पाई।
लावारिस सांड अमरोली में प्रकाश चंद्र के घर के आंगन में घुस आया था। इसी दौरान आंगन में मौजूद प्रकाश चंद्र की पत्नी कविता पर उसने हमला कर दिया। शोर सुनते ही उसकी सास व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। तब तक सांड ने कविता को बुरी तरह से घायल कर दिया। किसी तरह लोगों ने उसे सांड के हमले से छुड़ाया। प्रकाश ने बताया कि जख्मी होने के बाद कविता को बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर दोनों हाथों पर पलास्टर करने व सिर पर टांके लगने के बाद उसे वह घर ले आए हैं। कहा गांव में दो लावारिस सांड घूम रहे हैं, जो लोगों पर हमला कर रहे हैं। ग्राम प्रधान पैण्डुला सुनय कुकशाल ने कहा कि लावारिस जानवरों से निजात दिलाने के मुद्दों को पूर्व की बीडीसी बैठकों में उठाया गया है, बावजूद भी विभाग कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं ला रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों व आमजनमानस को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से लावारिस घुम रहें पशुओं से ग्रामीणों को निजात दिलाने और घायल महिला को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इधर एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने कहा कि इस मामले से वन विभाग को अवगत करा दिया गया है। उन्हीं के स्तर से इस मामले में कार्यवाही होनी है। (एजेंसी)