अनलाइन एंबुलेंस बुक कराना महिला को पड़ा महंगा, गंवाए 95 हजार
देहरादून। दून के एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस अनलाइन बुक कराना महिला को महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से 95 हजार रुपये उड़ा लिए। क्लेमनटाउन थाने में रचना द्विवेदी निवासी टर्नर रोड ने तहरीर दी कि चार जून को उनके पिता की तबियत खराब हो गई थी। उन्होंने दून के एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस का नंबर अनलाइन सर्च किया था। सर्च किए गए नंबर पर महिला ने कल की तो कल उठाने वाले ने दूसरा नंबर देकर बात करने को कहा। दूसरे नंबर पर बात की तो उसने एक व्हाट्सएप नंबर दिया। कहा- एक लिंक आप के नंबर पर भेजा जा रहा है, उस पर क्लिक एंबुलेंस बुक होगी। बताया गया कि एबुलेंस के लिए पांच रुपये अनलाइन पेमेंट करनी जरूरी है। महिला ने लिंक पर क्लिक किया, लेकिन न पांच रुपये कटे और न ही एंबुलेंस बुक हो पाई। महिला ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पिता को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया दिया। महिला का आरोप है कि पांच जून को उनके खाते से 19 ट्रांजेक्शन के जरिए 95 रुपये निकाले गए। महिला ने संबंधित नंबरों पर दोबारा कल की तो वो बंद मिले। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।