देहरादून। पांच वर्षीय बेटी को साथ लेकर पति के पास जाने के लिए निकली 27 वर्षीय महिला लापता हो गई। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि जौलीग्रांट में रहकर मजदूरी करने वाले लखीमपुर खीरी निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि उसकी पत्नी ग्राफिक एरा क्लेमनटाउन में काम कर रहे अपने भाई के पास गई थी। वहां से बीते चार फरवरी को वापस जाने के लिए निकली। लेकिन, पति के पास नहीं पहुंची। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लगा। पुलिस दोनों के लापता होने केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।