महिला से दुष्कर्म में केस दर्ज
रुद्रपुर। किराये के मकान मे रहने वाली एक महिला ने पति पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार किच्छा क्षेत्र के युवक के साथ विवाह हुआ है। कुछ समय पहले पंजाब रिश्तेदारी में गई थी तभी वहां एक महिला ने बहला फुसलाकर अपनी बातों के झांसे में फंसा लिया। वहां महिला के सहयोग से टीटू कुमार पुत्र लखनपाल कुमार ने अश्लील फोटो खींच ली। कुछ फोटो चोरी छुपे उसके फोन से ले ली। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है। उसने अलग-अलग नाम से अंशदीप राय,राय अंशदीप फेक आईडी बनाकर उसकी फोटो वायरल कर रहा है तथा ब्लैक मेल कर रहा है। उसकी इस हरकत से पति ने उसे घर से निकाल दिया है। पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।