खेतों में लटके बिजली के तारों से झुलसी महिला
बागेश्वर। खेतों में घास काटने गई महिला पर बिजली के तार गिर गए और करंट लगने से महिला झुलस गई। जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर गए और चिकित्सकों द्वारा महिला का उपचार किया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल है। उनका कहना है कि यह ऊर्जा निगम की लापरवाही है। जनपद के जनौटी पालड़ी गांव निवासी 27 वर्षीय माया देवी पत्नी रमेश चंद्र खेतों में घास काटने के लिए गई थी और बिजली के तार वहाँ लटक रहे थे हल्की हवा चलने से वह हरे घास को टू गए जिसकी चपेट में आने से माया देवी झुलस गई। हालांकि वह तारों से अलग छटक गई जिसके कारण उनकी जान बच गई लेकिन वह बेहोश हो गई। साथ में घास काट रही अन्य महिलाओं ने इस बात की सूचना परिवार वालों को दी जिसके बाद आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में लाया गया और वहां पर चिकित्सक उसके उपचार में जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 साल से खेत में तार लटक रहे हैं इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। ऊर्जा निगम से तत्काल झूलते तारों को दुरुस्त करने की मांग की गई है।