जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : फर्जी आधार कार्ड तैयार कर भूमि बेचने संबंधी एक मामले में फरार चल रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
बीते अप्रैल माह में दुर्गापुरी निवासी लीला देवी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया कि उनकी कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत दुर्गापुर में 0.044 हेक्टेयर भूमिधरी है। 14 जुलाई 2022 को अज्ञात महिला ने उनका फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनकी पूरी भूमि दो अन्य महिलाओं को बेच दी। पुलिस ने मामले में एक अधिवक्ता समेत चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवर ने बताया कि मामले में पूर्व में ताड़केश्वर नगर निवासी मकबूल अहमद व गिवईं स्रोत निवासी दुर्गा देवी को गिरफ्तार किया गया था। बताया कि मामले में फरार पेंसिल फैक्ट्री स्थित एक वेंकेट हाल के समीप रहने वाली नाजिया मंसूरी को गिरफ्तार किया है। बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।