भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल
चमोली। पोखरी के रोता गांव एक महिला को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह घास के लिये निकट के जंगल में गयी थी कि अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। महिला को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय रोता में भर्ती किया गया लेकिन चिकित्सक के अभाव में उसे सीएचसी पोखरी रेफर कर दिया गया। जहां महिला का उपचार किया जा रहा है। रोता के प्रधान वीरेंद्र सिंह राणा और सुधीर राणा ने बताया कि सोमवार को रोता गांव निवासी सर्वेश्वरी देवी (55) अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई थी जहां भालू ने महिला पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर अन्य साथी महिलाओं ने हो हल्ला कर भालू को भगा दिया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए गांव ही एलोपैथिक चिकित्सालय में लाया गया लेकिन वहां पर चिकित्सक के न होने से उसे पोखरी लाना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व में रोता एलोपैथिक चिकित्सालय में चिकित्सक की तैनाती की मांग की जाती रही है लेकिन वर्तमान तक यहां पर चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से अविलंब चिकित्सक की तैनाती की मांग की है ताकि इस तरह की घटना घटित होने पर पीड़ित को त्वरित उपचार मिल सके।