भालू के हमले में महिला गंभीर घायल
चमोली। नारायणबगड़ के सुदूरवर्ती गांव किमोली में बुधवार सुबह 11 बजे एक महिला को भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे परिजनों की मदद से प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड़ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह एवं ग्राम प्रधान महिपाल नेगी ने बताया कि सुबह गांव की एक महिला भागा देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी धीरी लाल गांव के समीप घास लाने गई थी कि अचानक भालू ने हमला कर दिया। अन्य महिलाओं की चीख पुकार के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। तब ग्रामीणों ने पहुंच कर गम्भीर रूप से घायल भागा देवी को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह एवं ग्राम प्रधान महिपाल नेगी ने महिला के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।