रुड़की। शादी के पांच साल बाद भी संतान न होने पर एक विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मूल रूप से तहसील बुढाना, जिला मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी रामेश्वर ने अपनी बेटी बीना की शादी फरवरी 2019 में यूपी के ही शामली जिले के कैराना शहर, मोहल्ला अफगान घुस्सा निवासी आलोक कुमार से की थी। आलोक एक निजी कंपनी में रेलवे इंजनों की मरम्मत का कार्य करता है। शादी के चार–पांच साल बीत जाने के बाद भी बीना को संतान नहीं हुई। पीड़िता के अनुसार, इस वजह से ससुरालवाले उसे ताना देने लगे और उसे डॉक्टरी जांच कराने की बात पर भी पति ने गंभीरता नहीं दिखाई। धीरे-धीरे उसके साथ दुर्व्यवहार बढ़ता गया और उसे “बांझ” कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। बीना का कहना है कि कई बार उसे मारा-पीटा भी गया। इस बीच, बीना के माता-पिता का निधन हो गया और मायके में कोई सहारा न होने के चलते वह सब कुछ सहने को मजबूर रही। दिसंबर 2024 में ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।