घर से अस्पताल गई महिला बेटे समेत लापता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल थाना धुमाकोट अंतर्गत तैलीपखोली की एक विवाहित युवती अपने तीन वर्षीय बालक के साथ कहीं चली गई है। विवाहिता बीरोंखाल अस्पताल गई थी। विवाहिता के पिता ने थाना धुमाकोटी में पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने विवाहिता की खोजबीन शुरू कर दी है।
धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि महिला की खोजबीन करने के लिए एसआई अजय कुमार रमन को जांच सौंपी हैं। तैलीपखोली निवासी बीरेंन्द्र कुमार पुत्र चमनलाल ने बताया कि उसकी पुत्री दिव्या घोलिया पुत्र प्रतीक को लेकर सोलह सितंबर सुबह घर से बीरोंखाल अस्पताल गई थी, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं पंहुची। इधर-उधर रिस्तेदारों व उसके ससुराल रिखणीखाल से भी संर्पक किया परंतु उसका कोई पता नहीं लगा। फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। थाना धुमाकोट एसआई अजय कुमार रमन ने बताया कि महिला की खोजबीन जारी हैं, फोन स्वीच आफ आ रहा है। फोन ट्रेस किया जा रहा है।