श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस ने जीवीके झील से बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। कोतवाली कीर्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि चौकी चौरास के अंतर्गत जीवीके झील में एक अज्ञात महिला शव के तैरने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने झील से कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव बाहर निकाला। बताया कि शव को शिनाख्त के लिए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की मोर्चरी में रखा गया है। (एजेंसी)