डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

Spread the love

कपूरथला , जालंधर रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रितु सूद के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन किए जाने के कारण महिला का खून लगातार बहता रहा, जिससे उसकी जान चली गई।घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर जालंधर-कपूरथला रोड पर प्रदर्शन किया और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की मांग उठाई।सूचना मिलते ही पीसीआर टीम और सिटी थाने के एसएचओ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने अस्पताल स्टाफ से बात की और पीडि़त परिवार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। दूसरे पक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों से कोई बातचीत नहीं हो सकी। रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ भी नदारद था। बाद में एक स्टाफ मेंबर ने बताया कि आज अस्पताल में छुट्टी है और डॉक्टर शहर से बाहर हैं। काफी प्रयासों के बाद अस्पताल के मैनेजर से फोन पर बात हो सकी। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे डॉक्टर का पक्ष मीडिया के सामने रखेंगे।अब सवाल ये उठता है कि—क्या डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की जान गई? परिजनों को इंसाफ मिलेगा या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा? क्या प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच करेगा?फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *