पेड़ गिरने से महिला की मौत
रुद्रपुर। नगला तराई में सुबह आई आंधी में शौच जा रही एक महिला के ऊपर पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे से दबी महिला को निकालकर ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह आई आंधी के थमने के बाद कमला बक्सी (30) पत्नी सूरज बक्सी घर से शौच को जा रही थी। इस बीच घर के पास सूखा पेड़ उसके ऊपर गिर गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह पेड़ को हटाकर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉ. अकलीम अहमद ने बताया कि सिर की हड्डी टूटने, लीवर और लंग्स फटने से ज्यादा खून बहने के चलते महिला की मौत हुई है। उन्होंने बताया शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पांच वर्ष पहले हुई थी 14 वर्ष के राहुल की मौत
खटीमा। पेड़ गिरकर मौत होने का नारायण नगर में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां एक किशोर की मौत हुई थी। 5 वर्ष पूर्व भी गांव में एक घर के ऊपर पेड़ गिरने से 14 वर्षीय राहुल पुत्र उज्ज्व की जान चली गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन आबादी के पास पेड़ गिरने से दुर्घटना और मौतें होती रहती है। जबकि वन विभाग को आबादी के पास स्थित जर्जर पेड़ों को काटने के लिए बार संज्ञान में लाया गया परंतु वन विभाग संज्ञान नहीं लेता है। मौके पर पहुंचे वन विभाग सेक्टर अधिकारी नगला तराई कमालुद्दीन ने बताया कि इस संदर्भ में हमें कोई सूचना नहीं दी गई थी । इधर किसान नेता प्रकाश तिवारी ने भी लोहियाहेड रोड से नारायाण नगर तक इस गिरताऊ पेड़ों को हटाने की मांग की है। स्थानीय निवासी डॉ. आलोक देव ने इस घटना के लिए वन विभाग जिम्मेदार बताया। उन्होंने पीड़ित परिवार को वन विभाग से मुआवजा की भी मांग की इस दौरान लंकेश विश्वास ,गौर विश्वास, प्रभास, मानिक, निमाई, समीर, प्रीति समेश सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं विधायक पुष्कर सिंह धामी ने घटना से दुख जताया है।