श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांग गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि डांग निवासी सुषमा देवी (58) पत्नी स्व. कैलाश चंद्र चमोली नगर निगम क्षेत्र के डांग में अकेली रहती थी। रविवार शाम से उनके कमरे का दरवाजा बंद था और वह फोन भी नहीं उठा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला तो सुषमा देवी का शव कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने जानकारी दी है कि सुषमा देवी करीब 20 वर्षों से यहां रह रही थीं। उनके पति का निधन बीते 5 अक्तूबर 2025 को हो गया था। उनके दो पुत्र देहरादून व दिल्ली में नौकरी करते हैं। (एजेंसी)