बाल दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर गतिमान देश: मदन कौशिक
हरिद्वार। बाल दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महादेव नगर के अबोहर भवन में महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, आवागमन के सुगम साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही भरण पोषण से लेकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर नंदा गौरी योजना, महालक्ष्मी किट योजना को आम जनमानस तक पहुंचने का काम हमारी सरकार कर रही है। निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ ने बताया कि महादेव नगर भीमगोड़ा और आसपास के 88 लाभार्थी परिवारों को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, सुपरवाइजर रिचा गर्ग ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।