निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उतरीं महिलाएं
पिथौरागढ़। रि-एडमिशन वापस करने, मेंटिनेंस के नाम पर आर्थिक शोषण न करने और शिक्षक-शिक्षिकाओं को उचित मानदेय देने की मांग को लेकर महिलाओं ने निजी स्कूलों के खिलाफ आक्रोश जताया। उन्होंने रि एडमिशन सहित अन्य शुल्क वापस करने की मांग की है। गुरुवार को गांधी चौक में जाग उठा पहाड़ के बैनर तले महिलाओं ने निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि जनपद में शिक्षा दिन-प्रतिदिन महंगी होती जा रही है जिसमें स्कूल संचालकों की मनमानी फीस का काफी योगदान है। शिक्षा के लिए दूर-दराज से ग्रामीण जनपद में पहुंच रहे हैं और पहले दिन ही एडमिशन के नाम पर शोषण किया जा रहा है। निजी स्कूलों ने पहले कुछ किताबें मंगवाई जो काफी महंगी थी अब क्लासटीचर कक्षाओं में बच्चों के बैग चेक कर रहे हैं कहीं बच्चे वह किताब तो नहीं लेकर आए हैं। पहले ही एनसीईआरटी लागू की जाती तो अभिभावकों को आर्थिक परेशानी नहीं उठानी पड़ती। उन्होंने रि एडमिशन व अन्य मनमाने शुल्क वापस करने की मांग की है। इस दौरान बबीता पुनेठा,आशा देवी,माधवी वल्दिया,भागीरथी कुंवर, सीमा नगरकोटी, मंजू भंडारी, लक्ष्मी देवी, निर्मला, दीपा मेहता, निर्मला मेहता, माया चंद, चंद्रा रहीं।