कोटद्वार कोतवाली में पुलिस से ठगी की शिकायत करती महिलाएं
गौशाला में अनियमितताओं आरोप र्
ंहदू युवा वाहिनी ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार्र: ंहदू युवा वाहिनी ने शिवराजपुर मोटाढांग क्षेत्र में संचालित हो रही एक गौशाला में फैली अनियमितताओं की जांच करवाने की मांग की है। आरोप है कि गौशाला में भूख व उपचार के अभाव में सैकड़ों गौवंशों की जान जा रही है।
शनिवार र्को ंहदू युवा वाहिनी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संगठन के महामंत्री राजेश जदली ने कहा कि निराश्रित गौवंशों की सेवा के नाम पर शिवराजपुर मोटाढांग क्षेत्र में एक गौशाला का संचालन हो रहा है। गौशाला संचालन करने वाली संस्था की ओर से गौवंश की देररेख के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। कई दिनों तक गौशाला में रहने वाले गौवंशों को चारा तक नहीं दिया जाता। नतीजा आए दिन गौवंश दम तोड़ रहे हैं। वाहिनी ने अधिकारियों से गौशाला का निरीक्षण कर संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि गौवंश की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर दीपक बजरंगी, गौरव कोटनाला, अरूण अग्रवाल, अभिषेक आदि मौजूद रहे।