महिलाओं ने लड्डू प्रसाद बनाने की अनुमति देने की मांग
चमोली : पिछले आठ वर्षों से बदरीनाथ मंदिर के निकट चौंलाई के लड्डू प्रसाद को बेचकर अपनी आजीविका कमाने वाली 16 महिलाओं ने बीकेटीसी के सीओ को बदरीनाथ में ज्ञापन देकर उन्हें बेरोजगार करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने कहा कि समिति के एक सदस्य ने इस कार्य में लगी महिलाओं को बेरोजगार कर दिया है। अब वह सदस्य स्वयं मंदिर परिक्रमा परिसर में स्टाल लगाकर चौंलाई लड्डू बेच रहा है। बता दें कि 8 वर्ष पूर्व बीकेटीसी ने जोशीमठ नृसिंह मंदिर में एक गोदाम कुछ महिलाओं को चौंलाई लड्डू प्रसाद बनाने के लिए दिया था। महिलाओं के अथक प्रयास से धीरे-धीरे चौंलाई लड्डू का प्रसाद बदरीनाथ में हाथों हाथ लिया जाने लगा। जिससे महिलाओं को अच्छी आमद होने लगी। पिंकी देवी, बिंदु भट्ट, नेहा बिष्ट और मुन्नी भट्ट कहती हैं कि मंदिर समिति के एक सदस्य की नजर काफी पहले से उनके रोजगार पर थी क्योंकि इससे महिलाओं को अच्छी आमद हो रही थी। महिलाओं का आरोप है कि उस सदस्य की मिलीभगत से बीकेटीसी ने महिलाओं को अब मंदिर परिसर में लड्डू बनाने और बेचने पर पाबंदी लगा दी है। महिलाओं ने कहा कि यदि उन्हें उनका रोजगार वापस नहीं किया गया तो वे आन्दोलन करने को मजबूर हो जाएगी। (एजेंसी)