महिलाओं ने तहसील में किया प्रदर्शन

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : एलयूसीसी ठगी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिलाओं ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीपलचौरी के समीप एलयूसीसी ठगी पीड़ित महिलाओं, एजेंटों, निवेशकों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा। तहसील पहुंची महिलाएं सरकार और कैबिनेट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरने में बैठ गईं। इस दौरान मौके पर एसडीएम के मौजूद न होने पर भी आंदोलित महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सरस्वती देवी ने कहा कि आंबेडकर जयंती के अवसर पर नगर के आंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री डा. धन सिंह रावत ने भी पहुंचना था, लेकिन एलयूसीसी पीड़ितों के वहां पहुंचने के बाद काबीना मंत्री कार्यक्रम स्थल पर नहीं आये, जो शासन प्रशासन की संलिप्तता को दर्शाता है। कहा कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा एलयूसीसी ठगी पीड़ितों की अनदेखी की जा रही है, जिससे महिलाओें में रोष है। कहा कि यदि जल्द से दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। मौके पर रजनी गोदियाल, किरन देवी, सीमा रावत, कमला देवी, लक्ष्मी देवी, रूपवती देवी, पूनम रावत, देवेश्वरी, गीता देवी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *